#Surya Enclave #Fatehabad #17LakhCase<br />फतेहाबाद में बीघड़ रोड स्थित सूर्या इन्क्लेव में मंगलवार देर शाम को एक कोठी पर काम करने वाले नेपाली मूल के नौकर ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल, पूरा परिवार मॉडल टाउन में फिल्म देखने गया था। मगर जब इंटरवल के दौरान थियेटर हॉल में ही मोबाइल से सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो परिवार के होश उड़ गए, क्योंकि तब तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका था।<br />